Duration 36:38

महाद्वीपीय विस्थापन सिद्धांत Continental Drift Theory -अलफ्रेड वेगनर -Geography

321 watched
0
26
Published 24 May 2020

वेगनर का महाद्वीपीय विस्थापन या प्रवाह का सिद्धांत | Continental Drift theory of Wegener | in Hindi इस विडीयो में हम भौतिक भूगोल ( Physical Geography For Upsc In Hindi) जो upsc में पुछा जा सकता है के बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में बात करेंगे जिसका नाम है महाद्वीपीय विस्थापन का सिद्धांत ( Continental Drift theory ) । हम जानेंगे पृथ्वी के महाद्वीपों और महासागरों का वर्तमान स्वरुप ऐसा क्युं है । इससे पहले भी टेलर के द्वारा महाद्वीपीय विस्थापन सिद्धांत के बारे में संकेत किया जा चुका था . पर उसके पहले संकुचन सिद्धांत मान्य था फिर जब जर्मनी एक जलवायुवेता वेगनर महोदय ने 1912 ई. में Displacement Hypothesis दिया । इसके अंतर्गत तमाम चीजों को वीडियो में पढेंगे। साथ ही जानेंगे गोण्डवानालैंड तथा अंगारालैंड क्या है । पैंजिया किस प्रकार के द्रव में तैर रहा था जिसे पैंथलासा नाम वेगनर ने दिया । अंगारालैंड को लॉरेंनसिया के नाम से भी जानते है । महाद्वीपों के विस्थापन में जो बल सहायक हुआ उसमें सूर्य और चन्द्रमा के ज्वारीय बल / शक्ति था तथा प्लावन बल के साथ गुरुत्त्व बल भी कार्य कर रहा था । धन्यवाद .. #वेगनर, #महाद्वीपीयविस्थापनकासिद्धांत, #Continentaldrifttheory

Category

Show more

Comments - 7